जिला अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र मे 20 माह पूर्व लापता हुए एक किसान का कंकाल आज पुलिस ने एक गढ्ढे से बरामद किया। पुलिस ने बरामद हुए कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव देहरा मिलक निवासी किसान छोटे सैनी आयु 50 वर्ष पुत्र बिहारी 20 माह पूर्व लापता हो गए थे। परिजनो द्वारा 17 जून 2023 को थाने मे उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस व परिजन छोटे सैनी की तलाश मे जुटे हुए थे। इस दौरान कुछ तथ्य सामने आने पर पुलिस को लापता हुए किसान के भतीजे पर शक हुआ था। पुलिस ने 3 दिन पूर्व उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार हिरासत मे लिए गए भतीजे सर्वेश ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने जमीन के लालच मे अपने चाचा की हत्या कर शव को तालाब के पास गढ्ढे मे दबा दिया है। पुलिस ने आज बुधवार की दोपहर सर्वेश की निशानदेही पर तालाब के पास गढ्ढा खोदकर एक कंकाल बरामद किया है। पुलिस ने कंकाल को गढ्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
सीओ डीप कुमार पंत ने बताया कि भतीजे ने जमीन के लालच के चलते अपने चाचा की हत्या कर शव गढ्ढे मे दबाना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |