बरेली - आपसी विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध पति ने दी जान, पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फाँसी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, फ़रवरी 06, 2025

बरेली - आपसी विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध पति ने दी जान, पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फाँसी

www.newsindia17.com
मौके पर जाँच करती पुलिस व इनसेट मे मृतक हरीश की फाइल फोटो 
उत्तर प्रदेश के बरेली मे पत्नी के नाराज होकर मायके चले जाने पर क्षुब्ध एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। पुलिस मृतक के परिजनो के बयान दर्ज कर मामले की जांच मे जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश आयु 30 वर्ष अपने परिवार के साथ बारादरी थाना क्षेत्र के मौहल्ला गोसाई गोटिया मे रहते थे। हरीश का छोटा भाई मुकुल उनसे अलग रहता है। गत 4 फरवरी को हरीश का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद नाराज हुई हरीश की पत्नी सीमा 5 फरवरी को अपने मायके बिरिया गंज, थाना तिलहर चली गयी थी। पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध हरीश ने कल 6 फरवरी की रात घर की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे मे जाकर पंखे मे साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

हरीश का पंखे से लटका शव मिलने पर परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला है। पुलिस ने मृतक के परिजनो से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। हरीश अपने पीछे पत्नी व 3 बच्चो को छोड़ गया है। थानाध्यक्ष बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पत्नी के साथ हुआ विवाद ही आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। 
counter
अभी तक पाठक संख्या