![]() |
बच्चो के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँचा पति |
गुरुवार, फ़रवरी 06, 2025
Home
Distt. Merrut News
मेरठ - पति व 2 बच्चो को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता, पति ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
मेरठ - पति व 2 बच्चो को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता, पति ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे एक बार फिर प्रीत न जाने जात कुजात भूख न जाने बासी भात वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी जब एक महिला अपने पति व 2 मासूम बच्चो को छोड़कर दुसरे समुदाय के अपने प्रेमी के साथ चली गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर पीड़ित पति ने आज गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुँचकर अपनी पत्नी को वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
एसएसपी कार्यालय पहुँचे मेरठ के जीपीओ कम्पाउंड निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसका विवाह 10 वर्ष पूर्व कंचन नाम की युवती के साथ हुआ था। धर्मेंद्र के अनुसार दोनो का वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था और इस समय दोनो के 2 बच्चे भी है। धर्मेंद्र के अनुसार कुछ समय पहले दूसरे समुदाय के एक युवक ने उनके घर आना शुरू कर दिया था। इस युवक ने कंचन को अपने प्रेमजाल मे फँसा लिया और चार दिन पूर्व दोनो फरार हो गए। धर्मेंद्र के अनुसार उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने की थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
दोनो बच्चो को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँचे धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
Tags
# Distt. Merrut News

About न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल) के लिए जिला प्रभारी मेरठ सिद्धार्थ शर्मा की रिपोर्ट।
Distt. Merrut News
By
न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल) के लिए जिला प्रभारी मेरठ सिद्धार्थ शर्मा की रिपोर्ट।
at
2/06/2025 09:16:00 pm

Tags:
Distt. Merrut News