पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध पर नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम मे नूरपुर पुलिस ने कल गुरुवार की रात मुठभेड़ के बाद 01 अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए अभियुक्त व एक कांस्टेबल को उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट मे बताया गया कि कल गुरुवार की रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम रोशनपुर जागीर स्थित सीमेंट की दुकान के आसपास लोहे की रॉड लेकर घूम रहा है। बताया गया कि इस व्यक्ति के पास एक कार भी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति रॉड से दुकानों के ताले उलट पलट कर देख रहा है तथा पास ही एक सैंट्रो कार खड़ी हुई है। पकड़ने का प्रयास किये जाने पर संदिग्ध ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। संदिग्ध द्वारा की गयी फायरिंग मे एक गोली कांस्टेबल राहुल कुमार के बांये बाजू मे लगने पर वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली अभियुक्त के पैर मे लगने पर वह घायल हो गया और पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम मौहम्मद अफरोज उर्फ बिल्ली पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी ग्राम हमीरपुर माजरा मिल्क थाना टाण्डा जनपद रामपुर बताया। अभियुक्त बताया कि दो दिन पहले रात्रि में उसने ग्राम रोशनपुर जागीर में सब्बल से एक दुकान का शटर उठाकर उसमे चोरी करने का प्रयास किया था जिसमे वह सफल नहीं हो सका तथा पकडे जाने के डर से अपनी सैन्ट्रो कार में बैठकर वहां से फरार हो गया था। आज फिर दोबारा वह ग्राम रोशनपुर जागीर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये आया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, 01 लोहे के सब्बल व एक सैंट्रो कार बरामद की है। पुलिस द्वारा घायल पुलिसकर्मी व घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उक्त मामले मे सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी नूरपुर रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, देवी प्रसाद गौतम, सुशील पंवार, कांस्टेबल हरिओम, नीरज पंवार, अमित कुमार, राहुल कुमार, आर्यन, अंकित कुमार, विकास कुमार व कुलदीप खोखर शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |