![]() |
पीड़ित युवती |
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि सोनू पुत्र विक्रम सिंह, निवासी गाँव खड़गपुर मोहम्मदाबाद, थाना क्षेत्र गजरौला ने उसे अपने प्रेम जाल मे फँसाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवती के साथ गत डेढ़ वर्ष से दुष्कर्म कर रहा है। आरोप है कि गत 21 जनवरी को आरोपी युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ हरियाणा के झज्जर ले गया। आरोपी ने वहाँ भी अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और दो दिन बाद गढ़मुक्तेश्वर ले आया। पीड़िता ने बताया कि यहाँ आकर आरोपी सोनू ने उसके सभी जेवर जबरन उतारकर शिवाला चौक स्थित एक सर्राफ की दुकान पर बेच दिए। आरोप है कि इसके बाद सोनू फिर से युवती को झज्जर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के परिजनो द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गत 4 फरवरी को युवती को झज्जर से बरामद किया था। वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने के चलते पीड़िता ने 5 फरवरी को अमरोहा कोर्ट मे अपने बयान दर्ज कराये थे। इसके बाद कल 6 फरवरी को पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी के परिजनो ने कोई भी कार्रवाई करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आज शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी अमरोहा से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |