गुरुवार, अप्रैल 24, 2025
Home
Distt. Bijnor News
नहटौर/जिला बिजनौर - पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध मे सड़क पर उतरे व्यापारी व क्षेत्रवासी, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुई किया प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा फूँका
नहटौर/जिला बिजनौर - पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध मे सड़क पर उतरे व्यापारी व क्षेत्रवासी, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुई किया प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा फूँका
कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद से एक बार फिर पूरे देश मे पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश पनप उठा है। इसके साथ ही देश भर मे पाकिस्तान विरोधी धरना प्रदर्शनो का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम मे आज गुरुवार को नहटौर नगर में भी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान मे एकत्र हुए व्यापारियो ने जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले कुचला। इसके साथ ही देर शाम हल्दौर चौराहे पर सैकड़ो की संख्या मे एकत्र हुए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हिन्दुओ ने मौन धारण कर हमले मे मारे गए पर्यटको को श्रद्धांजलि दी।
आज गुरुवार की सुबह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले मुख्य बाजार मे एकत्र हुए सैकड़ो व्यापारियो ने पाकिस्तान व आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए इस आतंकी घटना की निंदा की। इस दौरान इन्होने पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले कुचला व कहा कि ऐसी कायराना हरकतों को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापार मंडल के कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए धामपुर रोड स्थित एजेंसी चौराहे पर पहुंचे और पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले कुचलकर जोरदार नारेबाजी की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने कहा कि देश का व्यापारी आतंकवाद के खिलाफ है तथा हमेशा सरकार के साथ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व इसका समूल नाश करने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष कपिल शर्मा, सुनील चौधरी, कमल राठी, संजय कुमार शर्मा, सिद्धांत जैन, अंकुश अग्रवाल (बाबा) सत्यप्रकाश गुप्ता, आशु जैन, प्रशांत वर्मा, विनीता शर्मा, महावीर सैनी, सौरभ जैन, राकेश अग्रवाल, आदेश चंद्रा, अशोक चंद्रा, पीयूष गोयल, पाल आर्किटेक्ट, अजीत अग्रवाल व नरेंद्र सहित बड़ी संख्या मे व्यापारीगण व आम नागरिक मौजूद रहे।
इसी क्रम मे देर शाम नगर के हल्दौर चौराहे पर एकत्र हुए सैकड़ो हिन्दुओ ने उक्त घटना को कायराना व दुर्भावनापूर्ण बताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने पाकिस्तान का झंडा फूँका व मानव शृंखला बनाई। हल्दौर चौराहे पर सैकड़ो के संख्या मे एकत्र हुए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हिन्दुओ में कैंडिल मार्च निकाला और ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। यहाँ मौन धारण कर उक्त आतंकी हमले मे मारे गए पर्यटको को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मूलचंद त्यागी, भाजपा ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष वैभव गोयल, भाजपा किसान मोर्चा से शोभित त्यागी, भाजपा व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, संजय कुमार शर्मा, आशुतोष शर्मा, प्रशांत वर्मा, अशोक चंद्रा, सुनील चिकारा, विनीता शर्मा, उषा शर्मा, चंद्रप्रकाश सैनी, डा0 शलभ अहलावत, राहुल चौधरी, अभिनव जैन, पिंटू चंद्रा, प्रमोद त्यागी, ऋषभ जैन, मास्टर चरण सिंह, धनंजय चौधरी व आशु कौशिक सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो हिन्दू मौजूद रहे।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
at
4/24/2025 09:31:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News