नहटौर/जिला बिजनौर - खुदाई के दौरान मिली शिव शंकर की प्राचीन मूर्ति व सिक्के, मौके पर जुटी स्थानीय निवासियों की भीड़ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 24, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - खुदाई के दौरान मिली शिव शंकर की प्राचीन मूर्ति व सिक्के, मौके पर जुटी स्थानीय निवासियों की भीड़

www.newsindia17.com

नहटौर थाना क्षेत्र के हल्दौर रोड पर हुई एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। यहाँ वन विभाग द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान शिव शंकर की एक धातु निर्मित मूर्ति व प्राचीन सिक्के मिले है। मूर्ति व सिक्के मिलने का पता लगने पर क्षेत्रीय निवासियो की भीड़ मौके पर जुट गयी और पूजा अर्चना शुरू कर दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को गाँव धनुपुरा अंबर के जंगल मे एक घायल हिरण मिला था। उपचार के दौरान हिरण की मृत्यु हो गयी थी। आज वन विभाग की टीम हिरण के शव को दफनाने की प्रक्रिया मे जुटी थी। इस हेतु वन विभाग की टीम हल्दौर रोड स्थित वन विभाग की चौकी के पीछे स्थित आम के बाग मे गड्ढा खोद रही थी। इसी दौरान उन्हे धातु निर्मित शिव शंकर की मूर्ति व तीन प्राचीन सिक्के मिले। खुदाई के दौरान मूर्ति व सिक्के मिलने की खबर तेजी से क्षेत्र मे फ़ैल गयी। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र शुरू हो गयी। मौके पर जुटी भीड़ ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया मगर भीड़ और बढ़ती गयी। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस के कई उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। दूसरी ओर क्षेत्रीय निवासी यहाँ भजन कीर्तन कर रहे थे।


वन विभाग के रेंजर गोविन्द राम गंगवार ने बताया कि हिरण के शव को अन्यत्र दफना दिया गया है। मौके से मिली मूर्ति व प्राचीन सिक्के क्षेत्र के प्राचीन इतिहास पर नया प्रकाश डाल सकते है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या