हल्दौर/जिला बिजनौर - 2 हजार रूपये को लेकर हुए विवाद मे चली गोली, 3 घायल, 01 की हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 27, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - 2 हजार रूपये को लेकर हुए विवाद मे चली गोली, 3 घायल, 01 की हालत गंभीर

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद अधिकारीगण व अस्पताल मे उपचाराधीन घायल 
जिला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र से कल शनिवार की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद मे मारपीट व तमंचे से फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस घटना मे 3 लोग घायल हुए है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झालू निवासी हिमांशु आयु 17 वर्ष पुत्र बिट्टू शनिवार की देर शाम बाजार गया था। वहां  दूसरे पक्ष के सचिन पुत्र पुनीत ने उसकी बाइक की चाभी निकाल ली। इसको लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। बाजार में हुआ ये मामला किसी प्रकार शांत हो गया था। घर वापस आकर हिमांशु के घटना के बारे मे परिजनों को भी बताया था। घटना के बारे मे पता लगने पर बिट्टू अपने पुत्र हिमांशु के साथ देर शाम सचिन के घर गए थे। इस दौरान मौके पर बिट्टू पक्ष के रूपेश, बॉबी और भार्गव भी मौके पर पहुँच गए। इसी बीच विरोधी पक्ष ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली ये गोली बिट्टू की पीठ व रुपेश के हाथ मे लगी। इस दौरान सिर मे डंडा लगने पर बॉबी भी घायल हो गया। घटना मे घायल हुए सभी लोगो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहाँ बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि बिट्टू के परिवार के तुषार पर दूसरे पक्ष के 2 हजार रूपये बकाया है। इसी को लेकर ये विवाद हुआ है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी सिटी संजीव वाजपेयी व सीओ सिटी संग्राम सिंह ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया व अस्पताल जाकर घायलों से हालचाल पूछे। थानाध्यक्ष हल्दौर राजेश कुमार ने बताया कि उक्त  मामले मे अजय, अंकुश, सचिन व पुनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 
conter12
अभी तक पाठक संख्या