मिलक/जिला रामपुर - दबंगो ने घर मे घुसकर युवक को पीटा, बचाने आयी माँ के फाड़े कपड़े, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 27, 2025

मिलक/जिला रामपुर - दबंगो ने घर मे घुसकर युवक को पीटा, बचाने आयी माँ के फाड़े कपड़े, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से दबंगो द्वारा घर में घुसकर एक महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। युवक पर किये गए इस हमले के दौरान बचाने पहुंची उसकी माँ को भी दबंगो में पीटा और अर्धनग्न तक कर दिया। महिला ने स्थानीय पुलिस पर इस मामले का मुकदमा न दर्ज किये जाने का आरोप लगाया है। एडीएजी से की गयी शिकायत के आधार पर अब थाना मिलक मे 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


मिलक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का कहना है कि गत 18 फरवरी 2025 को उसका बेटा बाजार गया था। आरोप है कि वापस आते समय गाँव के ही आबिद, आरिफ, शुएब, कासिम, आकिब और आजम ने उसे रास्ते में घेरकर पीटा था। इस मारपीट का विरोध करने पर आजम ने महिला के पुत्र पर तमंचे से फायर भी कर दिया था। इस फायर से बचकर महिला का बेटा किसी प्रकार घर मे घुस गया। उसके पीछे ही सभी आरोपी भी घर के अंदर घुस आये और युवक को पीटना शुरू कर दिया। बेटे को बचाने पहुँची महिला से भी दबंगो ने मारपीट की और कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया।


महिला का कहना है कि स्थानीय पुलिस से इस मामले की शिकायत की गयी थी मगर मुकदमा दर्ज नही किया गया। अब उसने काफी परेशान होने के बाद एडीजी बरेली से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। एडीजी के आदेश पर थाना मिलक मे 5 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या