हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने दोहरे हत्याकांड व चोरी के कई मामलो मे वाँछित 3 को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी किया गया सामान बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 28, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने दोहरे हत्याकांड व चोरी के कई मामलो मे वाँछित 3 को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी किया गया सामान बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ को चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे जनपद की हल्दौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड मे वांछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुंसगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत 9 अक्टूबर 2024 को पूनम पुत्री सोमपाल सिंह, निवासी ग्राम भोंककरेहड़ी, थाना क्षेत्र भोपा, जिला मुजफ्फरनगर ने हल्दौर थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि 6 अक्टूबर 2024 को राजवीर उर्फ़ चंद्रभान उर्फ़ भाना नाम का व्यक्ति पूनम के  पिता सोमपाल सिंह व माँ बेबी को हल्दौर स्थित एक बैंक्वेट हाल से अपने साथ गाड़ी मे ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अपहरण की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद गत 9 अक्टूबर को पुलिस ने नहटौर थाना क्षेत्र मे गांगन नदी से दो शव बरामद किये थे। पूनम द्वारा इन शवो की शिनाख्त अपने पिता सोमपाल सिंह व माँ बेबी के रूप मे की गयी थी। बताया गया कि मृतक सोमपाल सिंह चोरी के एक मामले मे नगीना थाने से वांछित था तथा थाना भोपा, जिला मुज्जफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था।


पुलिस द्वारा की गयी जांच पड़ताल के दौरान सोमपाल सिंह व उसकी पत्नी का अपहरण करने वाले की पहचान राजवीर उर्फ़ चंद्रभान उर्फ़ भाने पुत्र सहीराम उर्फ़ डालचंद उर्फ़ मूलचंद, निवासी ग्राम बावनखेड़ी, थाना क्षेत्र हसनपुर, जिला अमरोहा के रूप में पुख्ता हुई थी। इसके साथ ही राजवीर की पत्नी नीमा, सोनू पुत्र सुनील, निवासी ग्राम भोपूर, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद व जीवा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम बल्ला शेरपुर, थाना क्षेत्र नहटौर का नाम भी प्रकाश मे आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजवीर उपरोक्त व उसकी पत्नी नीमा को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कल 27 अप्रैल की देर रात हल्दौर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर अम्हेड़ा की ओर से हल्दौर आ रहे है। ये सभी किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक मे है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच के दौरान उक्त मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार तीनो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने पर एक बाइक सवार घायल हो गया और गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।


मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश ने पुलिस पूछ्ताछ मे अपना नाम जीवा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम बल्ला शेरपुर, थाना क्षेत्र नहटौर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 7 जोड़ी चाँदी की पायल, 1 जोड़ी सोने के झाले, 1 सोने का ओम लिखा पान, 1 सोने का कुंडल व 10 हजार रूपये नकद बरामद किये। गिरफ्तार किये गए दुसरे अभियुक्त ने अपना नाम सोनू पुत्र सुनील निवासी उक्त बताया। उसके कब्जे से भी एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम विपिन पुत्र शकील, निवासी ग्राम बावनखेड़ी, थाना क्षेत्र हसनपुर, जिला अमरोहा बताया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए जीवा उक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि जीवा ने अपने ससुर राजवीर व साढू सहदेव पुत्र केशव, निवासी गाँव मंगोलपुर, थाना क्षेत्र रजबपुर जनपद अमरोहा के साथ मिलकर अम्हैडा के पास गांव सल्लापुर मे बन्द मकान में घुस कर चोरी की थी। इस चोरी में प्राप्त सामान में से जीवा के हिस्से में जेवरात व 10,000 रुपये आये थे।  इस मामले मे थाना हल्दौर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्तो से बरामद की गयी सुपर स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल को  जीवा व सोनू ने जनपद हापुड के पिलखुआ थाना क्षेत्र से चोरी किया था। इस संबंध में थाना पिलखुआ पर मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही गत 6 अक्टूबर 2024 को जीवा व सोनू ने राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाने व उसकी पत्नी नीमा के साथ मिलकर सोमपाल उर्फ सोमे और उसकी पत्नी बेबी की हत्या कर दी थी। बताया गया कि मृतक सोमपाल उर्फ सोमे ने राजवीर उपरोक्त से एक व्यक्ति की हत्या करने के लिये दो लाख रुपये लिये थे परन्तु  न ही हत्या की और न ही राजवीर के रुपये वापस किये। सोमपाल ने राजवीर के साथ मिलकर की गयी चोरियों के रुपयों का भी बंटवारा नही किया था। इसी बात का बदला लेने के लिये राजवीर द्वारा बनायी गयी योजना के तहत उन सब ने मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश जीवा का अभी उपचार किया जा रहा है।


अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक हल्दौर,राजेश कुमार बैसला, निरीक्षक सचिन मलिक प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक विकास कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद बिजनौर, बबलू सिंह, महिला उप निरीक्षक अन्नू कुमारी, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, महेश चंद सैनी, अमित, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, अंकित तोमर, आशीष, राजीव तोमर आदि शामिल रहे।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या