जिला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र से दरगाह जाने के बहाने घर से निकली एक युवती का प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले में युवती के परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक किसान की पुत्री का गाँव चौधरपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि युवती गत 24 अप्रैल की दोपहर दरगाह पर जाने को कहकर अपने घर से निकली थी और वापस नही पहुंची। देर शाम तक युवती के वापस न आने पर परिजनो को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान युवती का फोन स्विच ऑफ बताता रहा। परिजनो द्वारा सभी संभावित ठिकानो पर तलाश किये जाने पर भी युवती का कोई सुराग परिजनो को नही मिल सका था।
इस तलाशी अभियान के दौरान परिजनो को पता लगा कि युवती वसीम व अलकमा नाम के युवको के साथ चौधरपुर से पायंती कलां जाने वाले रास्ते पर देखी गयी है। इसके बाद परिजनो वसीम व अलकमा पर युवती का अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर वसीम व अलकमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे दो नामजद युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |