हस्तिनापुर/जिला मेरठ - प्राइमरी स्कूल मे नग्नावस्था में पड़ा मिला मजूदर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मई 19, 2025

हस्तिनापुर/जिला मेरठ - प्राइमरी स्कूल मे नग्नावस्था में पड़ा मिला मजूदर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप

www.newsindia17.com

आज सोमवार की सुबह जिला मेरठ के हस्तिनापुर स्थित प्राइमरी पाठशाला मे एक मजदूर का शव नग्नवस्था मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने परिजनो को समझाकर शांत किया व शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र पुत्र कालूराम आयु 50 वर्ष, निवासी मनोहरपुर कॉलोनी, हस्तिनापुर सरिया बांधने का काम करता है। बताया गया कि वह कल रविवार की रात खाना खाने के बाद टहलने गया था और वापस नहीं लौटा था। परिजनो का कहना है कि वह ये मानकर चलते रहे कि चंद्र आकर अपने कमरे मे सो गया है। आज सोमवार की सुबह चंद्र का शव प्राइमरी पाठशाला मे पड़ा मिलने का पता लगने पर परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चंद्र की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि चंद्र की किसी के साथ कोई रंजिश नही थी फिर भी शव के ऊपर चोट के निशान है। ये निशान उसकी हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे है।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जाँच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया। पुलिस ने किसी प्रकार हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों व ग्रामीणो को शांत किया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पहुंचे लोगो ने देखा कि शव नग्न हालत मे पड़ा हुआ था। शव पर पैंट शर्ट नही थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या