दर्दनाक मौतः घरेलू कलह के चलते ट्रेन से कटकर दी जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 18, 2018

दर्दनाक मौतः घरेलू कलह के चलते ट्रेन से कटकर दी जान

रिपोर्ट - स्योहारा /बिजनौर (संजय कुमार शर्मा)

घरेलू कलह और गुस्से के चलते लोग किस तरह अपनी जान दे देते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण जिला बिजनौर में रविवार को देखने को मिला जब स्योहारा क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। स्टेशन पर मौजूद गैंगमैन ने युवक को रोकने का बहुत प्रयास किया, परंतु युवक नहीं रुका और उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपने प्राण त्याग दिए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने स्योहारा थाना पुलिस को युवक का शव सौंप दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।


दूसरी और युवक के परिजनों को जब इस दर्दनाक हादसे की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। स्योहारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी विपिन आयु 28 वर्ष का रविवार को अपने ही परिवार में किसी बात को लेकर कुछ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के कारण युवक गुस्सा होकर घर से निकल गया तथा रेलवे स्टेशन पहुंच गया। घटनास्थल पर मौजूद गैंगमैन ने बताया कि उसने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। गैंगमैन एवं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाकर उसे रोकने का काफी प्रयास किया परंतु वह नहीं रुका।
युवक को बचाने के लिए मालगाड़ी के चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए गए। जीआरपी कांस्टेबल अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है। मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।