Random Posts

test

धामपुर - सड़क हादसो मे दो युवको की मौत आक्रोशित परिजनो ने लगाया सड़क पर जाम, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।

blog counter
कल देर शाम 6ः30 बजे के करीब काशीपुर शेरकोट मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने के करीब 01 घन्टे बाद पुलिस मौके पर पहुॅची। पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए मृतक के परिजनो ने आक्रोशित हो सड़क पर जाम लगा दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार गं्राम महमदाबाद निवासी गोलू पुत्र चन्द्रपाल अपने मित्र के साथ धामपुर के ग्राम जितनपुर मे आयोजित एक भन्डारे मे आये था। भन्डारे का समापन होने पर गोलू अपने मित्र के साथ महमदाबाद वापस जा रहा था। जब बाइक सवार गोलू और उसका मित्र आर0एम0एम0 कॉलेज के पास पहुॅचा तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक मे भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सड़क से काफी दूर तक घिसटती हुई चली गयी। गोलू के सिर मे आयी चोट से अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलू के बाइक सवार साथी के भी इस हादसे मे गंभीर चोटे आयी है। राहगीरो ने हादसे की सूचना डायल 100 पर दी तथा घायल के उपचार हेतु अस्पताल पहुॅचाया।

उपरोक्त मामले मे परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना मिलने के भी लगभग 01 घन्टे से अधिक देरी से पुलिस मौके पर पहुॅची तब तक गोलू की मौत हो चुकी थी और घायल को अस्पताल भी नही पहुॅचाया। आक्रोशित परिजनो ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर दी। दोनो और वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी। जाम की सूचना मिलने पर नवागत कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार धामा मौके पर पहुॅचे और परिजनो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

दूसरी घटना धामपुर नहटौर मार्ग पर दिशा इन्सटीटयूट के निकट हुई जहॉ एक बेकाबू हुए ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे मे गम्भीर रूप से जख्मी हुए बाइक सवारो मे से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश सैनी पुत्र स्व0 करन सिंह सैनी स्योहारा क्षेत्र का निवासी था। गत दिवस सुरेश सैनी एक विवाह समारोह मे शामिल होने के लिये नहटौर आये था। शाम के समय जब वह एक अन्य साथी सुनील सैनी के साथ वापस जा रहे थे धामपुर के पास स्थित दिशा इन्स्टीटयूट के निकट एक बेकाबू हुए ट्रक ने बाइक को बुरी तरह कुचल दिया। बाइक पर सवार दोनो युवको मे से सुरेश सैनी के मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक सुनील सैनी बुरी तरह घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि सुनील सैनी के पैर मे भी गम्भीर चोट आयी है। मृतक को धामपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी व 3 बच्चो को बिलखता छोड़ गया है।  


Blogger द्वारा संचालित.