नहटौर - सीएए के विरोध मे बंद रहे मुस्लिमो के अधिकतर प्रतिष्ठान, पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस बल ने की गश्त
बुधवार को बहुजन क्रान्ति मार्चा के आहवान भारत बंद के तहत अधिकतर मुस्लिम समाज के लोगो के व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकाने बंद रही। इसके बावजूद कुछ मुस्लिम व्यापारियो ने रोजमर्रा की तरह अपनी दुकाने खोली। भारत बंद के आवहान के चलते पुलिस बल काफी सतर्क रहा व नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नहटौर सत्यप्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग व गलियो मे पैदल गश्त भी की। बंद के आवहान के बावजूद नगर के कुछ क्षेत्रो मे जिनमे हल्दौर चौराहा, पीर की चुॅगी, सब्जी मंडी आदि शामिल है मे सभी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन की तरह खुले रहे। नगर के प्रमुख चौराहो व संवेदीनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
मुस्लिम बहुल क्षेत्रो मे अधिकतर दुकाने बंद रही परन्तु कही से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नही हुआ है।
नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद।