Random Posts

test

नहटौर - सीएए के विरोध मे बंद रहे मुस्लिमो के अधिकतर प्रतिष्ठान, पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस बल ने की गश्त


visitor counter
बुधवार को बहुजन क्रान्ति मार्चा के आहवान भारत बंद के तहत अधिकतर मुस्लिम समाज के लोगो के व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकाने बंद रही। इसके बावजूद कुछ मुस्लिम व्यापारियो ने रोजमर्रा की तरह अपनी दुकाने खोली। भारत बंद के आवहान के चलते पुलिस बल काफी सतर्क रहा व नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नहटौर सत्यप्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग व गलियो मे पैदल गश्त भी की। बंद के आवहान के बावजूद नगर के कुछ क्षेत्रो मे जिनमे हल्दौर चौराहा, पीर की चुॅगी, सब्जी मंडी आदि शामिल है मे सभी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन की तरह खुले रहे। नगर के प्रमुख चौराहो व संवेदीनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। 

मुस्लिम बहुल क्षेत्रो मे अधिकतर दुकाने बंद रही परन्तु कही से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नही हुआ है। 

नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद।
Blogger द्वारा संचालित.