गत सोमवार की शाम हल्दौर थाना क्षेत्र के गाँव पैजनियाँ निवासी विकुल त्यागी का शव ग्राम अहीरपुरा के पास मिला था तथा उसकी बाइक भी जल चुकी थी। प्रथम दृष्टया ये मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था मगर विकुल की पत्नी अंशु त्यागी ने सोमवार की देर रात नूरपुर थाने में दी तहरीर में 4 लोगो पर मारपीट व रंजिशन हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस की जांच में भी सीसीटीवी फुटेज की जाँच किये जाने पर पता लगा था कि दुर्घटना से पूर्व विकुल के साथ मारपीट की गयी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान राबिन पुत्र सुधीर निवासी ग्राम जीतपुर थाना कोतवाली नगर, बिजनौर व अनिल उर्फ़ राजा पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम दबखेड़ी थाना नूरपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई थी। आज नूरपुर पुलिस दोनों को नगर के नहटौर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी नूरपुर रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनों आरोपियों ने विकुल के साथ मारपीट की थी। उक्त आधार पर दोनों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
अभी तक पाठक संख्या |