लखनऊ: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया. कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया. 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. साथ ही तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट दिया गया. कांग्रेस ने अब अपनी चौथी सूची में 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
वही कांग्रेस ने बिलासपुर से शिखा पांडे, श्रीनगर से चांदनी, धौरहरा से जितेंद्र देवी, बिसवां से वंदना भार्गव, सारानी से सुधा द्विवेदी, कैमगंज से शकुंतला देवी, भोजपुर से अर्चना राठौर, कन्नौज से विनीता देवी, करिश्मा ठाकुर को टिकट दिया है. गोविंदनगर। हमीरपुर से राजकुमारी, नारायणी से पवन देवी कोरी, आया शाह से हेमलता पटेल, अयोध्या से रीता मौर्य, कैसरगंज से गीता सिंह, तारबगंज से सविता पांडे, मनकापुर से कमला सिसोदिया, खलीलाबाद से सबिहा खातून, सलेमपुर से दुलारी देवी, रसारा से डॉ ओमलता बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मरिहान से गीता देवी, घोरावल से विदेश्वरी सिंह राठौर को टिकट मिला है. कांग्रेस ने इस बार 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है.
कांग्रेस ने बुधवार को अपने 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। तीसरी सूची में 37 महिला उम्मीदवार थीं। कांग्रेस की तीसरी सूची के अनुसार बेहट से पूनम कंबोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा और भी कई महिलाओं को नॉमिनेट किया गया है.