होली पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज थाना प्रांगण में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। इस सभा में उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ भी उपस्थित रही। सभा में उपस्थित रहे गणमान्यों ने अपने सम्बोधन में गत वर्षो के प्रकरणों से सीख लेने व आगामी होली को आपसी सदभाव व शांति से मनाये जाने की अपील की।
आगामी 7 व 8 मार्च को होली का त्यौहार है और इसकी शुरुआत 2 मार्च को रंग एकादशी के साथ ही हो जाएगी। इस रंगो के त्यौहार में किसी प्रकार का विवाद अथवा व्यवधान न हो इस हेतु नगर व क्षेत्र के गणमान्यों की एक बैठक आज मंगलवार को थाना प्रांगण में आयोजित की गयी। इस सभा में उपस्थित रहे उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है मगर कई बार कुछ असामाजिक तत्व इस रंग में भंग डालने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि आगामी होली को आपसी प्रेम व सदभाव के साथ मनाये। उन्होंने कहा कि ये नगर आपका है और आपको सदा ही यहाँ रहना है इसको दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार पर कोई ऐसा कार्य न करे जिससे किसी को कोई क्षति हो और आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस सदा आपकी सेवा व सहायता के लिए तत्पर है। नगर में निकाले जाने वाले सभी जुलूसों में पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात होंगे मगर आप रंग डालकर उनकी वर्दी को ख़राब न करे। उन्होंने कहा कि यदि आपको पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलनी है आप त्यौहार से अगले दिन थाना प्रांगण में आये और होली खेले।
पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्दु सिद्धार्थ ने कहा कि आप सभी नगर व क्षेत्र में सम्मानित लोग है और आज थाना प्रांगण में आयोजित इस सभा में उपस्थित है। उन्होंने कहा कि गणमान्य होने के नाते आपका कर्तव्य है कि यहाँ लिए गए विभिन्न निर्णयों व दिशा निर्देशों तक लोगो तक पहुंचाए तथा जागरूकता लाने का प्रयास करे ताकि कोई भी त्यौहार चाहे वो किसी भी धर्म का हो पर कोई विवाद उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आपकी सेवा व सहायता हेतु तत्पर है। यदि आपको कही भी किसी भी प्रकार के विवाद की सूचना मिलती है तब तुरंत पुलिस सूचित करे तथा साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी ऐसे सन्देश को जिससे तनाव की सम्भावना हो वायरल न करे। उन्होंने कहा की भारत में विभिन्न धर्मो के त्यौहार मनाये जाते है और यही त्यौहार हमारे देश को अनेकता में एकता के सूत्र में पिरोने का माध्यम है। क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी त्यौहार पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तब आरोपियों को बख्सा नहीं जायेगा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे भाजपा नगराध्यक्ष सिद्धांत जैन ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग जिस उत्साह से ईद व अपने अन्य त्यौहार मनाते है अपेक्षा करता हूँ कि होली व अन्य हिन्दू त्यौहारों पर भी उसी उत्साह का परिचय देंगे तथा किसी भी प्रकार के विवाद को न होने देंगे न पनपने देंगे। इसी क्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगरध्यक्ष कपिल शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए आगामी त्यौहार सभी से शांति व सदभाव के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व त्यौहारों पर माहौल ख़राब करने का प्रयास करते है और इसका खामियाजा हमेशा आम आदमी को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसी स्थिति से बचना होगा ताकि कोई समस्या न आये और ये हमारी आपकी सतर्कता से ही संभव है।
इसी क्रम में भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल, पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष वैभव गोयल, संजय शर्मा, सलीम सिद्दीकी, विशाल शर्मा, गुलाम साबिर व होली कमेटी के अध्यक्ष विचित्र अग्रवाल ने भी अपने सम्बोधन के माध्यम से आगामी त्यौहार पर शांति व सदभाव बनाये रखने की अपील की। वक्ताओं ने पूर्व के वर्षो में हुई अप्रिय घटनाओ से हमें सीख लेनी चाहिए कि त्यौहार पर हुई कोई भी घटना रंग में भंग न डाले और त्यौहार आपसी प्रेम व सदभाव से मनाये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विघुत विभाग के जेई मनीष वैध, सुनील चौधरी, महावीर सैनी, हाजी यामीन फारुखी, मास्टर शराफत अल्वी, नगर पालिका सभासद नबील अहमद, विशाल हाशमी, कमल सैनी व नगर पालिका से वरिष्ठ लिपिक विशेष कुमार आदि उपस्थित रहे।
अभी तक पाठक संख्या |