बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दहेज़ को लेकर ससुराल वालो द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। ससुराल पक्ष द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। इस मामले में मायके वालो ने मृतका के पति समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच में जुटी है।
मृतका के भाई अतुल अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला फरूर्खनगर थाना क्षेत्र फरीदपुर ने बताया कि उसकी बहन कृति अग्निहोत्री आयु 28 वर्ष तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात थी। कृति की शादी 20 फरवरी 2020 को ऋषि अवस्थी निवासी गाँव सेतियापुर, थाना पिसवा, सीतापुर के साथ हुई थी। ऋषि अवस्थी मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में क्लर्क है। अतुल के अनुसार शादी के कुछ समय बाद तक सब सही चलता रहा। बाद में ससुराल पक्ष द्वारा कृति को दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल वालो की मांग पूरी करने के लिए कृति ने 8 लाख रुपये पर्सनल लोन व 8 लाख रूपये का गोल्ड लोन लेकर उन्हें दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले कृति से 10 लाख रूपये की मांग कर रहे थे। इसी के चलते कल शुक्रवार की रात कृति ने दूध में जहर मिलाकर पी लिया। कृति की हालत बिगड़ने पर मायके वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर फरीदपुर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति ऋषि अवस्थी, ससुर शम्भू दयाल अवस्थी, सास अरूणलता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी व पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अभी तक पाठक संख्या |