आज शनिवार को धामपुर-नगीना मार्ग स्थित सिद्धपीठ श्री साईं गंगाधाम का 16 वाँ वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा से पूर्व श्री साँई बाबा बाबा जी को स्नान कराया गया। उसके बाद में मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दलिप कुमार शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। बाबा का भंडारा भी किया गया। जिसके मुख्य यजमान में श्री साई गंगा धाम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, अभय गोयल, सचिन, अनुभव महेश्वरी, विपुल माहेश्वरी, मनीष माहेश्वरी, मीनाक्षी गोयल, मीनाक्षी गोयल, ज्योति अग्रवाल शामिल रहे।
इसके बाद में सिद्धपीठ श्री साई गंगा धाम से प्रारम्भ हुई साई पालकी यात्रा धामपुर नगर पहुंची। धामपुर नगर में पहुंचने के बाद नगीना चौराहा, मुख्य डाकघर, खाँरी कुआ, भगत सिंह चौक, फल चौक, बड़ी मण्डी, रेलवे स्टेशन मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग, सुभाष चौक मार्गो से होते हुए पालकी यात्रा श्री साई गंगा धाम पर जाकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा का अलग-अलग स्थानों पर मिष्ठान्न व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साईं पालकी यात्रा में श्रद्धालु पालकी में साईं बाबा को विराजमान कर कंधे पर लेकर चल रहे थे और साईं बाबा का गुणगान करते लेके चलो लेके चलो पालकी शिरडी के नाथ की, कांधा लगाकर बोलो जय साई नाथ की पर साईं भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नृत्य करते चल रहे थे। पालकी यात्रा में एक रथ पर साईं बाबा सब सवार थे। एक गाड़ी पर साईं भक्त प्रसाद वितरित करते हुए चल रहे थे।
साईं पालकी यात्रा का स्वागत करने वालों में अंतरराराष्ट्रीय हंगामा लोक साहित्यिक एंव सामाजिक संस्था के संस्थापक डा० जितेंद्र कौशिक, निर्मला कौशिक, संस्थापिका उपासना कौशिक, राखी कौशिक, नवीन अग्रवाल, मुकेश शर्मा, रेखा कात्यायन, चैतन्य कात्यायन, अरुण चौहान, ममता चौहान, सीमा सिंहा, सार्थक रस्तोगी, अनीता, आदित्य, आशा, प्रीति द्वारा भव्य स्वागत व प्रसाद वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
अभी तक पाठक संख्या |