अभी तक पाठक संख्या |
रविवार, दिसंबर 31, 2023
Home
Distt. Sambhal News
चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कृत
चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कृत
गत 24 दिसंबर 2023 को 'श्री नारायण सेवा समिति,चंदौसी' के तत्वावधान में संपन्न हुई "सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" के परिणामो की घोषणा आज रविवार को की गयी। इस अवसर पर ब्रजनगर स्थित भोलेनाथ भवन में पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भके दौरान अधिवक्ता हरीश कठेरिया द्वारा सरस्वती वंदना एवं समिति की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं माला एवं पटके पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सचिन शर्मा एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे ही हमारी धरोहर हैं, उनके सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए। डा0 जयशंकर दुबे ने काव्य पाठ एवं शताक्षी वार्ष्णेय ने नृत्य से खूब वाहवाही लूटी। तत्पश्चात प्रतियोगिता के चारों वर्गों का परिणाम घोषित किया गया। प्रथम वर्ग की कक्षा चार व पांच में ए. एम. वर्ल्ड स्कूल की दीक्षा सैनी प्रथम, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल की प्रियांशी द्वितीय तथा ए. एम. वर्ल्ड की ही आन्या गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। द्वितीय वर्ग की कक्षा 6, 7 व 8 में चंदौसी पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी सैनी ने प्रथम, ए. एम. वर्ल्ड के मधुर सक्सेना ने द्वितीय एवम् राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर की सृष्टि पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ग की कक्षा 9 व 10 में चंदौसी इंटर कॉलेज के दक्ष प्रकाश प्रथम, श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज की शिवानी द्वितीय व आस्था तृतीय स्थान पर रहीं । चतुर्थ वर्ग की कक्षा 11 व 12 में नितिन कुमार सिंह ने प्रथम, जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर के ईशान वार्ष्णेय ने द्वितीय तथा राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के उत्कर्ष मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही उक्त चारों वर्गों में 7-7 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले कक्ष निरीक्षक, विद्यालयों में संकलनकर्त्ता, परीक्षक, केंद्र प्रभारी, केंद्र पर्यवेक्षक तथा अन्य सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। पुरस्कारों में प्रशस्ति पत्र, शील्ड, मेडल व पेंसिल किट दी गईं। पुरस्कार वितरण मंचासीन अतिथियों संतोष जैन, सचिन शर्मा एड., रामसेवक शर्मा, सुभाष वार्ष्णेय भोलेनाथ, के.जी. गुप्ता एवं समिति के पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया। संख्या अनुसार विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा कॉपी निरीक्षण करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। डॉ. टी. एस. पाल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, उनकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष जैन ने की तथा संचालन डॉ. जयशंकर दुबे एवं हरीश कठेरिया एड. ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विपिन कुमार गुप्ता, नरेशपाल यादव, सूर्यजीत सिंह, नितेश उपाध्याय, ज्योति वार्ष्णेय, अमिता सक्सेना, शांति राणा, सर्वेश चीनी, महेंद्रपाल सिंह मुनीश कुमार, चमन प्रजापति, ओमवीर सिंह चौहान, कपिल, सचिन गुप्ता, अखिलेश दुबे, चंद्रपाल सिंह, अवधेश पाठक, मुनीश कुमार, परमानंद सैनी, यशपाल, नीतू सिंह, गुंजन वार्ष्णेय व जितेश आदि उपस्थित रहे।
Tags
# Distt. Sambhal News

About न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल) के लिए सह जिला प्रभारी संभल सुधीर शर्मा की रिपोर्ट।
Distt. Sambhal News
By
न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल) के लिए सह जिला प्रभारी संभल सुधीर शर्मा की रिपोर्ट।
at
12/31/2023 08:12:00 pm

Tags:
Distt. Sambhal News