नहटौर - पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 31, 2023

नहटौर - पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही वांछितों की गिरफ्तारी का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को नहटौर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत 26 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गाँव महमूदपुर बुजुर्ग निवासी चुन्नू सिंह पुत्र रूप सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में मनीष पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर बुजुर्ग पर एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए कल 30 दिसंबर को किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर पोस्को एक्ट की धारा भी जोड़ी गयी थी।


प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आज रविवार की दोपहर उक्त मामले में वाँछित अभियुक्त मनीष पुत्र छोटे सिंह को ग्राम बालापुर, नूरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गयी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा व कांस्टेबल अंकित कुमार चौहान शामिल रहे। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या