मंडावर/बिजनौर - बिजली लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट,कई घंटे हवा में लटका रहा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 31, 2023

मंडावर/बिजनौर - बिजली लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट,कई घंटे हवा में लटका रहा

www.newsindia17.com

जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में आज रविवार को बिजली की लाइन ठीक करने गया लाइन मैन करंट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट लगने पर घायल हुआ ये युवक कई घंटो तक बिजली के खम्भे पर ही उल्टा लटका रहा। सूचना पर पहुंचे विभाग के अधिकारियो ने उसे उतारकर अस्पताल पहुँचाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर के पवन पुत्र ध्यान सिंह, निवासी मोहल्ला मालियान, मंडावर आज रविवार की सुबह मोहल्ला शाह विलायत में बिजली लाइन में आयी खराबी सही करने को गया था। वह बिजली के खम्भे पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने पर घायल हुआ युवक खम्भे पर ही उल्टा लटक गया। लाइन मैन को खम्भे पर लटका देख आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गयी।  इन लोगो ने विभाग के अधिकारियो को घटना से अवगत कराया। बताया गया की लाइन मैन कई घंटो तक तार से चिपककर हवा में लटका रहा।


मौके पर पहुँचे अधिकारियो ने लाइनमैन को नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। एसडीओ मंडावर दयाशंकर के अनुसार कुछ दिन पहले ही पवन की लाइनमैन के पद पर नियुक्ति हुई थी। घायल हुए लाइनमैन की हर सम्भव सहायता की जाएगी। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या