जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में आज रविवार को बिजली की लाइन ठीक करने गया लाइन मैन करंट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट लगने पर घायल हुआ ये युवक कई घंटो तक बिजली के खम्भे पर ही उल्टा लटका रहा। सूचना पर पहुंचे विभाग के अधिकारियो ने उसे उतारकर अस्पताल पहुँचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर के पवन पुत्र ध्यान सिंह, निवासी मोहल्ला मालियान, मंडावर आज रविवार की सुबह मोहल्ला शाह विलायत में बिजली लाइन में आयी खराबी सही करने को गया था। वह बिजली के खम्भे पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने पर घायल हुआ युवक खम्भे पर ही उल्टा लटक गया। लाइन मैन को खम्भे पर लटका देख आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गयी। इन लोगो ने विभाग के अधिकारियो को घटना से अवगत कराया। बताया गया की लाइन मैन कई घंटो तक तार से चिपककर हवा में लटका रहा।
मौके पर पहुँचे अधिकारियो ने लाइनमैन को नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। एसडीओ मंडावर दयाशंकर के अनुसार कुछ दिन पहले ही पवन की लाइनमैन के पद पर नियुक्ति हुई थी। घायल हुए लाइनमैन की हर सम्भव सहायता की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |