नहटौर - पुलिस ने बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 01 को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार, महिला समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कल सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने पर एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन एक खिलाफ मुकदमा दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 18 अगस्त को बाइक सवार दो बदमाश नूरपुर मार्ग पर हसीन निवासी बूढ़पुर से 8 हजार की नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आज मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि इस लूट को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक द्वारा बेगराजपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्धों को आता देख पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अमन फौजी पुत्र गजेंद्र सिंह, निवासी गाँव उमरपुर आशा, थाना क्षेत्र शेरकोट व फरार हुए साथी का नाम अक्षय पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम हबीपुर, थाना क्षेत्र मंडावर बताया। गिरफ्तार किये गए बदमाश ने बताया कि उसके एक साथी का बिजनौर -नूरपुर रोड पर ढाबा है। उसका ये साथी ढाबे पर आने जाने वालो के बारे में उन्हें जानकारी देता था। ढाबे वाले ने ही गत 18 अगस्त को उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति अभी बाइक से यहाँ से गया है और उसके पास नकदी है। बदमाश के अनुसार जानकारी मिलने पर उसने अपनी पत्नी रेशमा व साथी अक्षय के साथ बाइक द्वारा उस व्यक्ति का पीछा किया और गांव बूढ़पुर के पास मौका मिलने पर नकदी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक कारतूस व 800 रूपये नकद बरामद किये है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अमन फौजी, उसकी पत्नी रेशमा व फरार हुए अक्षय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किये गए बदमाश के खिलाफ शेरकोट, नांगल, हरिद्वार के थानों में भी संगीन धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अतिरिक्त उप निरीक्षक सुभाष तोमर, शक्ति सिंह, हेड कांस्टेबल शरद पंवार, कांस्टेबल मनवीर सिंह, अंकित चौहान, राहुल यादव, विक्रांत राणा, धर्मेंद्र सिंह व सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |