नहटौर - गुलदार ने हमला कर 01 बच्चे समेत 3 को किया घायल, ग्रामीणो में भय व्याप्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 28, 2025

नहटौर - गुलदार ने हमला कर 01 बच्चे समेत 3 को किया घायल, ग्रामीणो में भय व्याप्त

www.newsindia17.com

कल सोमवार की देर शाम शादी समारोह मे शामिल होने जा रहे बाइक सवारो पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के इस हमले के बाद क्षेत्र के ग्रामीणो में भी व्याप्त है। ग्रामीणो ने प्रशासन से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग साढ़े 7 बजे शांतनु पुत्र चंद्रवीर सिंह निवासी ग्राम जलालपुर पपसरा, अपने चचेरे भाई के साथ बाइक द्वारा नहटौर आ रहा था। पैजनिया मार्ग पर पहुंचने पर गुलदार ने अचानक ही बाइक सवारो पर हमला कर दिया। इस हमले मे बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से लगभग 1 घंटा पूर्व ही चाँदपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दीपक पुत्र रघुवीर, निवासी मौहल्ला धर्मशाला, नहटौर पर भी गुलदार ने इसी स्थान पर हमला कर घायल कर दिया था। गुलदार के हमले मे घायल हुए दीपक को सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।


गुलदार द्वारा किये जा रहे लगातार हमलो के चलते ग्रामीणो मे भय व्याप्त है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गयी है। ग्रामीणो ने वन विभाग से जल्द ही गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या