रेहड़/जिला बिजनौर - देर रात हुई सड़क दुर्घटना मे कार सवार जीजा - साले की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 28, 2025

रेहड़/जिला बिजनौर - देर रात हुई सड़क दुर्घटना मे कार सवार जीजा - साले की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल

www.newsindia17.com

कल सोमवार की देर रात रेहड़ थाना क्षेत्र मे हुए सड़क हादसे मे 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतको के परिजनो द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार किये जाने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव उनको सौंप दिए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव रानी नांगल निवासी सरदार मोहन सिंह का परिवार अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मे एक शादी समारोह मे शामिल होने आया था। थाना क्षेत्र के गाँव खरैलपुर मे आयोजित शादी समारोह से वापस लौटते समय बादीगढ़ - कल्लूवाला मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस टक्कर मे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरो द्वारा सूचना दिए जाने पर पहुँची 108 एम्बुलेंस द्वारा दुर्घटना मे घायल हुए कार सवारो को उपचार हेतु पीएचसी कासमपुर गढ़ी पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने मंजीत सिंह मेशा आयु 38 वर्ष निवासी रानी नांगल व बलविंदर सिंह आयु 40 वर्ष निवासी अलीगंज को मृत घोषित कर दिया। दोनो मृतक रिश्ते मे जीजा साले बताये गए है।


चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए मंजीत सिंह आयु 32 वर्ष, स्वर्ण कौर आयु 58 वर्ष व दलवीर कौर आयु 60 वर्ष को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतको के परिजनो द्वारा इंकार किये जाने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव उनके सुपुर्द कर दिए। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या