Union Budget: मोदी सरकार बजट में रेलवे के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 28, 2025

Union Budget: मोदी सरकार बजट में रेलवे के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से एक फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ये बजट पेश किया जाएगा। भारतीय आम बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज रेल सफर का प्रावधान कर सकती है।

खबरों के अनुसार, केन्द्र सरकार की ओर इस बजट में रेल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और रेल नेटवर्क विस्तार के साथ-साथ सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत व वंदे मेट्रो के निर्माण के लिए तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की बजटीय सहायता का प्रावधान करने का बड़ा कदम उठा सकती है।

खबरों के अनुसार, रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल के रेल बजट को बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक कर सकती है। अब आगामी समय ही बताएगा कि बजट में रेलवे के लिए सरकार की ओर से क्या प्रावधान किया जाता है।

PC:livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From livehindustan