संभल - घर से घूमने को निकले युवक का शव खेत मे पेड़ से लटका मिला, परिजनो ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 27, 2025

संभल - घर से घूमने को निकले युवक का शव खेत मे पेड़ से लटका मिला, परिजनो ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप

www.newsindia17.com

आज सोमवार की सुबह सम्भल थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक युवक का शव खेत मे पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनो ने हत्या किये आना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सैदपुर जसकौली का निवासी नकुल आयु 45 वर्ष पुत्र लोकेश आज सोमवार की सुबह घर से घूमने को निकला था। कुछ देर बाद ही नकुल का शव गांव निवासी तेजपाल पुत्र रामशरण के खेत मे पेड़ से लटका मिला। नकुल का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


मृतक के परिवार मे पत्नी व 5 छोटे बच्चे है। पत्नी सरिता का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि पिछले कुछ समय से नकुल की आर्थिक स्थिति सही नही थी। इसी को उसकी आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। नकुल के परिजन इस घटना को आत्महत्या मानने से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि नकुल की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौके के सही कारण का पता लग सकेगा। परिजनो द्वारा लगाए गए आरोपो को भी दृष्टिगत रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। 

web counter free
अभी तक पाठक संख्या