कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - मॉर्निंग वाक पर निकले दो भाइयो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 01 की मौत दूसरा गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025

कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - मॉर्निंग वाक पर निकले दो भाइयो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 01 की मौत दूसरा गंभीर घायल

www.newsindia17.com
सीसीटीवी मे कैद हुई टक्कर मारती कार 
आज शुक्रवार की सुबह सैर करने को निकले दो भाइयो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर लगने पर दोनो भाई उछलकर दूर जा गिरे। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे मे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पित्तन हेड़ी निवासी सतीश विश्नोई आयु 55 वर्ष व उनके भाई वीरेंद्र विश्नोई पुत्रगण रघुवीर सिंह शुक्रवार सुबह सैर के लिए घर से निकले थे। दोनों पैदल चलते हुए करौंदा पचडू स्थित भट्टे के पास ही पहुंचे थे कि नहटौर की ओर से आयी एक तेज रफ्तार कार ने इन्हे टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने पर सतीश विश्नोई काफी दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना मे वीरेंद्र विश्नोई भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो को सीएचसी कोतवाली देहात लेकर पहुँची। जहाँ चिकित्सको ने सतीश विश्नोई को मृत घोषित करने के साथ ही वीरेंद्र विश्नोई की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वीरेंद्र विश्नोई बिजनौर के एक निजी चिकित्सालय मे उपचाराधीन है।

पुलिस ने सतीश विश्नोई के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उक्त घटना एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है और ये फुटेज भी वायरल हो रही है। इस मामले में जानबूझकर टक्कर मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि सुबह सवेरे हुए इस हादसे के पीछे नींद भी एक कारण हो सकता है। पुलिस का कहना है कि शायद चालक ने पूरी रात गाड़ी चलाई हो और सुबह नींद की झपकी आने पर ये घटना हुई हो।

सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि फुटेज हादसे के बाद कार कोतवाली पहुँचती और फिर बिजनौर की ओर मुड़ती देखी गयी है। कार गाँव महेश्वरी जट्ट तक दिखाई दी है। सीसीटीवी फुटेज मे कार का नंबर भी स्पष्ट नजर नही आ रहा है। हादसे का शिकार हुए भाई व्यापारी है। मृतक सतीश विश्नोई की कोतवाली देहात मे स्पेयर पार्ट्स की दुकान है जबकि वीरेंद्र विश्नोई भी कोतवाली देहात मे ही रेट बजरी का काम करते है। घटना के सम्बन्ध  मे प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
counter
अभी तक पाठक संख्या