इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 27 पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हमले के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले ले चुकी है। इसी के तहत मोदी सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर चर्चा हुई। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के मोदी सरकार से कई कड़े सवाल किए और कहा, इंटेलिजेंस एजेंसियां कहां थीं?
खबरों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि अगर सबकुछ सही होता, तो हम यहां बैठे ही क्यों होते? जाहिर है कि कुछ चूक हुई है।
राहुल गांधी ने पूछी ये बात
बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूछा कि ऊपर जहां घटना हुई वहां पर सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे। इस पर मोदी सरकार ने जवाब दिया कि जनरली इस रूट को जून के महीने में खोला जाता है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है, क्योंकि अमरनाथ यात्रा के यात्री यहां पर विश्राम करते हैं।
इस बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से भी जानकारी दी गई कि इस बार लोकल टूर ऑपरेटर्स ने सरकार को बिना जानकारी दिए ही वहां पर पर्यटकों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी। इसी कारण से 20 अप्रैल से वहां पर पर्यटकों को ले जाना शुरू कर दिया।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें