फरीदपुर/जिला बरेली - प्रेमिका से मिलने आये युवक को बिजली के खम्भे से बाँधकर पीटा, ग्राम प्रधान समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

फरीदपुर/जिला बरेली - प्रेमिका से मिलने आये युवक को बिजली के खम्भे से बाँधकर पीटा, ग्राम प्रधान समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र से प्रेमिका से मिलने आये एक युवक को खम्भे से बाँधकर निर्ममता से पीटे जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान, युवती के पिता व भाई समेत 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले के पिता -पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियो की तलाश मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला झांसी का निवासी एक युवक गत 5 वर्षो से फरीदपुर क्षेत्र मे रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता है। इसी दौरान युवक का दुसरे समुदाय की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। गत 3 दिन पूर्व आधी रात के समय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजनो ने उसे पकड़ लिया और गाँव के चौराहे पर बिजली के खम्भे से बाँधकर निर्ममता से पीटा। युवक के लहूलुहान होने पर एक बुजुर्ग ग्रामीण ने युवक को रस्सी खोलकर आजाद किया। आरोपियो ने युवक को दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।


ग्रामीणो के अनुसार घटना के समय कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आये थे और जांच भी की थी। उस समय मामला शांत करा दिया गया था। अब घटना के तीन दिन बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियो ने इसका संज्ञान लिया है। फरीदपुर पुलिस ने हेड कांस्टेबल बबलू कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 5 नामजद समेत 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले मे आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

counter
अभी तक पाठक संख्या