किरतपुर/जिला बिजनौर - खेत मे पड़ा मिला युवक का रक्तरंजित शव, बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

किरतपुर/जिला बिजनौर - खेत मे पड़ा मिला युवक का रक्तरंजित शव, बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या

www.newsindia17.com

किरतपुर थाना क्षेत्र मे कल सोमवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


कल सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर आशा में एक युवक 22 वर्षीय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव खेत में पड़ा मिला। पास ही दूसरे खेत में काम कर रहे पवन ने बताया कि उसने सिल्वर रंग की स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक जंगल की ओर जाते देखे थे। कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज हुई और दो लोग बाइक द्वारा वापस चले गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने देखा कि वहां युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी व सीओ नितेश कुमार भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने घटनास्थल की जाँच की और जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार युवक की कमर के ऊपरी भाग मे गोली का निशान था। मृतक के पास पहचान का कोई भी सामान या मोबाइल भी नही मिला है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि एक युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। 

free counter
अभी तक पाठक संख्या