चाँदपुर/जिला बिजनौर - ग्राहक बनकर आये लूटेरे ने आँखो मे मिर्च झोंककर लूटे 65 हजार, घटना सीसीटीवी मे हुई कैद, देखे घटना का वीडियो - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 30, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - ग्राहक बनकर आये लूटेरे ने आँखो मे मिर्च झोंककर लूटे 65 हजार, घटना सीसीटीवी मे हुई कैद, देखे घटना का वीडियो

www.newsindia17.com
पीड़ित सुहैल 

जिला बिजनौर के चाँदपुर से एक मोबाइल दुकान से 65 हजार रुपए की लूट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ग्राहक बनकर आये मास्क लगाए लूटेरे ने दुकानदार की आँखो में लाल मिर्च पाउडर डालकर इस घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहैल पुत्र नूर आलम, निवासी मौहल्ला कटकुई, चाँदपुर नगर की आंबेडकर पुलिस चौकी के सामने मोबाइल की दुकान संचालित करता है। सुहैल पैसा ट्रांसफर करने का काम भी करता है। आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे मास्क लगाए एक व्यक्ति सुहैल की दूकान पर आया था। इस व्यक्ति ने पहले 19 रूपये का रिचार्ज कराया और 100 का नोट दिया। इस व्यक्ति ने एक बार फिर से 29 रूपये का रिचार्ज कराया और दुकान मे ही बैठकर बात करने लगा। कुछ देर बाद मास्क लगाए ये व्यक्ति खड़ा हुआ और सुहैल को 50 का नोट दिया। जब सुहैल इस नोट को गल्ले मे रख रहा था मास्क लगाए इस व्यक्ति ने जेब से लाल मिर्च पाउडर निकाला और सुहैल को आँखों में फेंक दिया। आँखों मे अचानक मिर्च गिरने पर सुहैल हड़बड़ा उठा। दूसरी ओर मास्क लगाए लूटेरे ने फुर्ती का परिचय देते हुए गल्ले मे रखे 65 हजार रूपये उठाये और मौके से भाग गया। सुहैल ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह मौके से फरार होने मे सफल रहा।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर संजय कुमार तोमर व सीओ चाँदपुर भरत सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने दुकान व आसपास सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की भी जांच की। पुलिस ने इस मामले मे सुहैल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। सीओ भरत सोनकर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या