उक्त मामले मे मृतक फारुख के बड़े भाई नईम द्वारा पुलिस को एक तहरीर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि सोमवार की शाम लगभग 4 बजे उसके भाई फारुख को मेहरबान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला अफगानान व उमर पुत्र जुल्फकार बाइक पर बैठाकर ले गए थे। देर रात तक फारुख के वापस ने आने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की थी मगर कुछ पता नही लग सका था। देर रात किसी की गोली मारकर हत्या किये जाने का पता लगने पर उन्होंने शव की शिनाख्त की थी। नईम ने आरोप लगाया था कि मेहरबान व उमर ने ही उसके भाई की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल मंगलवार की देर रात पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान अमन विहार कॉलोनी के पास एक बाइक पर सवार मेहरबान व उमर को देखकर पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली मेहरबान के पैर मे लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे मेहरबान ने बताया कि उसके मामा फारुख का निकाह 7 वर्ष पूर्व आमरीन आयु 30 वर्ष निवासी गाजियाबाद के साथ हुआ था। इस समय दोनो के 2 बच्चे हैं। मेहरबान ने बताया कि उसका व रिश्ते के मामा फारुख का घर आमने सामने ही है। पहले फारुख सऊदी में रहकर नौकरी कर रहा थ जबकि मै फेरी लगाता हूं। मामा के सऊदी मे रहने के दौरान ही उसकी आमरीन के साथ नजदिकियां बढ़ गयी थी और अवैध सम्बन्ध भी बन गए थे। इसी बीच किसी ने फारुख को इस अवैध रिश्ते की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर फारुख ने आमरीन को भी सऊदी बुलाने का प्रयास किया मगर उसने इंकार कर दिया। इसके बाद 3 वर्ष पूर्व फारुख ही वापस आ गया था। मेहरबान के साथ चल रहे सम्बन्धो को लेकर पति पत्नी के बीच लगभग रोज ही विवाद होता रहता था। फारुख के आने के बाद से उसका आमरीन से मिलना भी लगभग बंद हो गया था। मेहरबान ने बताया कि आमरीन भी उसके साथ रहना चाहती थी मगर फारुख इसमे एक रूकावट बना हुआ था। इसी परेशानी का हल ढूढंते हुए उसने आमरीन के साथ मिलकर फारुख की हत्या की योजना बनाई। अमरीन ने पति की हत्या करने के लिए मुझे सोने की अंगूठी भी गिफ्ट की थी। इस अंगूठी को बेचकर मिले पैसे से ही उसने तमंचा खरीदा था।
योजना के तहत मेहरबान व उसका दोस्त उमर सोमवार की शाम बात करने के बहाने फारुख को अपने साथ ले गए थे। खेत मे जाकर पहले सभी ने बीयर पी और फिर मेहरबान ने फारुख पर गोली चला दी मगर उसका निशाना चूक गया। इसके बाद उमर ने फारुख की पीठ पर दो गोली मार दी।
एसपी सिटी ने बताया कि कल रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने पर मेहरबान घायल हुआ है। उसके पास से तमंचा, मृतक की बाइक व अंगूठी बरामद की गयी है। मेहरबान अपने माँ बाप का इकलौता बेटा है जबकि दूसरा आरोपी उमर मजदूरी करता है। इसके साथ ही इस हत्याकांड का षड्यंत्र रचने वाली मृतक फारुख की पत्नी आमरीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियो का सुंसगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अमरीन, मेहरबान को महंगे गिफ्ट देती रहती थी। उसने मेहरबान को सोने की एक अंगूठी भी गिफ्ट दी थी।
 |
अभी तक पाठक संख्या |