इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारतीय नेताओं के निशाने पर बना हुआ है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर निशाना साधा है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओवैशी ने बिलावल के बयान पर तीखा तंज करते हुए बोल दिया कि वह तो नए-नए राजनीति में आए हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं है।
खबरों के अनुसार, भारतीय सांसद ने बोल दिया कि वह तो अभी-अभी राजनीति में आए हैं। उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनकी अम्मा को किसने मारा। उनकी वालिदा तो आतंकवाद में ही मारी गई थीं। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार इस संबंध में जो भी स्टैंड लेगी, हम उसके साथ हैं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी बोल दिया कि पाक लंबे समय से हमारे खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। भारतीय नेता ने बोल दिया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की सरकार की ही पैदाइश है।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें