जिला मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र से एक पुत्र द्वारा अपने पिता की तवे से वारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। कल बुधवार की देर रात हुई इस घटना के बाद से आरोपी फरार है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। समाचार मिलने तक पुलिस को इस मामले मे कोई तहरीर प्राप्त नही हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव अहरोड़ा निवासी सुंदर पाल आयु 72 वर्ष गाँव मुस्तफाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप पर सफाई कर्मचारी थे। सुंदर पाल का पुत्र मिंटू जो शराब पीने का आदि है मजदूरी करता है। कल बुधवार की रात भी मिंटू नशे में धुत्त होकर घर आया था। इसी दौरान बाप बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। ये कहासुनी धीरे धीरे मारपीट मे बदल गयी और मिंटू ने रोटी सेकने वाले तवे से अपने पिता पर हमला कर दिया। इस हमले मे सुंदर पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए सुंदर पाल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर आज गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस मामले मे अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश मे जुटी है।