शनिवार, जुलाई 05, 2025

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने एक बार फिर से पूर्ववर्ती सरकार को लेकर कर दिया है ये दावा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से केवल डेढ़ साल में ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पांच साल में किए गए कार्यों से ज्यादा काम किए जाने का दावा किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र के गिरूड़ी गांव में शुक्रवार को आयोजित जनसभा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने ये दावा किया है।

उन्होंने इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम पिछले डेढ़ साल में किए हैं, उतने काम गत सरकार पूरे पांच साल में भी नहीं कर पाई। हमने पिछले डेढ़ साल में 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए तथा किसानों को 253 लाख मीटर से अधिक तारबंदी के लिए अनुदान दिया। जबकि गत सरकार ने अपने पूरे पांच साल में 30 हजार से भी कम फार्म पौंड बनवाए तथा केवल 113 लाख मीटर तारबंदी के लिए अनुदान दिया था।

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि पिछली सरकार में बिजली उत्पादन क्षमता में केवल 3 हजार 948 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई, जबकि हमने डेढ़ साल में ही विद्युत उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की बढ़ोतरी की है।

हमने राजकीय महाविद्यालयों के 142 भवनों का निर्माण करवाया
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हमने राजकीय महाविद्यालयों के 142 भवनों का निर्माण किया तथा 1 हजार 381 गांवों को सडक़ों से जोड़ चुके हैं, जबकि गत सरकार ने 5 साल में केवल 57 महाविद्यालयों के भवन बनवाए और महज 1 हजार 104 गांवों को ही सडक़ों से जोड़ा। सीएम भजनलाल ने बताया कि हमने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में करीब 49 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करवाई, जबकि गत सरकार ने 5 साल में लगभग 54 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा करवाई। अशोक गहलोत भी भी सोशल मीडिया के माध्यम से पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें