पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये के शिकार बंदायू के एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुलफाम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल रविवार की देर रात 2 नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी गुलफाम के ससुराल पक्ष से है और उनके खिलाफ पूर्व मे भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। उच्च अधिकारियो ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल बदायूं सदर समेत 3 सिपाहियो को भी निलंबित किया है। इसके साथ ही सीओ सिटी का स्थानांतरण किया गया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला गुलफाम ई रिक्शा चालक है। गुलफाम ने गत 25 दिसंबर को पुलिस को दी गयी तहरीर मे अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य लोगो द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गुलफाम की इस शिकायत को अनदेखा कर दिया था और 30 दिसंबर को उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस के इस रवैये से आहत होकर गुलफाम ने गत 1 जनवरी को एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना मे गुलफाम 80 प्रतिशत तक झुलस गया था। इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रवीण कुमार ने बरेली जाकर गुलफाम के बयान दर्ज किये थे। पुलिस ने कल देर रात इस मामले मे दो आरोपियो निहाल व इसरार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे नामजद तीसरा आरोपी सभासद पति अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश मे जुटी है।
एसएसपी बृजेश पाठक ने बताया कि उक्त मामले मे दो आरोपियो निहाल व इसरार को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनो गुलफाम के ससुराल पक्ष से है। इस मामले मे एक सभासद पति भी नामजद है जो फ़िलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश मे जुटी है। इस मामले मे लापरवाही बरतने पर कोतवाल सदर समेत 3 सिपाहियो को निलंबित किया गया है। पुलिस लाइन के गणना मेजर को हटाया गया है तथा सीओ सिटी का स्थानन्तरण किया गया है। गुलफाम द्वारा उठाये गए आत्मघाती कदम ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। मामले मे तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।