मुरादाबाद - युवती ने सिपाही पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, कहा अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, फ़रवरी 01, 2025

मुरादाबाद - युवती ने सिपाही पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, कहा अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे एक युवती ने सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि सिपाही ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इसके बाद सिपाही शादी करने के वादे से मुकर गया। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवती ने भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी सिपाही मोनू आर्य पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती द्वारा की गयी शिकायत मे बताया गया कि 6 वर्ष पूर्व जब वह नाबालिग थी उसकी मुलाकात मोनू आर्य निवासी गाँव मेवाती, थाना क्षेत्र भगतपुर थाना से हुई थी। युवती के अनुसार इस मुलाकात के बाद दोनो मे नजदीकियां बढ़ी और मोनू ने उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि मोनू ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और माता - पिता से भी इस बारे मे बात की। इसी दौरान 7 जुलाई 2019 की दोपहर जब युवती के माता - पिता घर पर नही थे मोनू आर्य आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती द्वारा विरोध करने पर मोनू से उसके साथ शादी करने का वादा कर उसे शांत करा दिया। इस दौरान आरोपी ने घटना की अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल मे बना ली। आरोपी के भाई व बहन ने भी युवती को शादी कराने का भरोसा दिलाया था।


पीड़िता के अनुसार वर्ष 2021 मे मोनू आर्य उत्तर प्रदेश पुलिस मे भर्ती हो गया और उसकी तैनाती सीतापुर मे हो गयी। युवती ने बताया कि 2 माह पूर्व मोनू आर्य उसके घर आया था और फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने शादी करने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। इस मामले की लेकर हुई पंचायत मे मोनू के भाई राहुल व बहन रजनी से पीड़िता के माता -पिता से कहा कि 5 लाख रूपये ले लो और मामला रफा दफा कर दो। इस सबके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या