मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश - पति का दूसरा निकाह रूकवाने पुलिस के पास पहुँची पत्नी, एसएसपी से शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई किये जाने की माँग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 07, 2025

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश - पति का दूसरा निकाह रूकवाने पुलिस के पास पहुँची पत्नी, एसएसपी से शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई किये जाने की माँग

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि शादी के 4 वर्ष बीतने के बाद भी उसे ससुराल का सुख नही मिला है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने जा रहा है। महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे पति के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव किशनपुर निवासी समरजहाँ का निकाह 7 जून 2020 को मुनीर आलम, निवासी ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद, थाना क्षेत्र ककरौली के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनो के एक पुत्री भी हुई। जो अब 4 वर्ष की है। आरोप है कि इसके बाद भी समरजहाँ को ससुराल मे कोई सुख नही मिला। ससुराल पक्ष वाले कम दहेज लाने का ताना देते हुए हमेशा उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करते रहे। ससुराल वालो ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए समर जहाँ के साथ कई बार मारपीट की। इस सबसे परेशान होकर समरजहाँ ने थाना भोपा मे एक मुकदमा भी दर्ज कराया था जो अभी विचाराधीन है। पति व ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर समरजहाँ 4 वर्ष पूर्व अपने मायके आ गयी और फिलहाल वही रह रही है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मे आपबीती बताते हुए समरजहाँ ने अपने पति मुनीर आलम पर गंभीर आरोप लगाया है। समरजहाँ का कहना है कि उसका पति उसे कानूनी रूप से तलाक दिए बिना दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा है। बताया गया कि मुनीर आलम आगामी 9 अप्रैल को भोपा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला के साथ निकाह करने की तैयारी मे है।


समरजहाँ का कहना है कि पहला निकाह कानूनी रूप से खत्म हुए बिना दूसरा निकाह करना गैरकानूनी है। उसके पति द्वारा ऐसा किये जाने पर उसका व उसकी मासूम पुत्री का भविष्य खतरे मे पड़ जायेगा। समरजहाँ द्वारा एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे मुनीर आलम के इस गैर कानूनी कदम को रोके जाने व उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। एसएसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या