![]() |
अभी तक पाठक संख्या |
सोमवार, अप्रैल 14, 2025
Home
Distt. Bijnor News
नहटौर/जिला बिजनौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता मे छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाकर दिए महत्वपूर्ण संदेश
नहटौर/जिला बिजनौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता मे छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाकर दिए महत्वपूर्ण संदेश
छात्राओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित नगर के हल्दौर रोड स्थित एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आज सोमवार को पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही छात्राओ ने आकर्षक पोस्टर बनाकर विभिन्न संदेश दिए। प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही सभी छात्राओ को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एमकेडी महिला महाविद्यालय मे आज सोमवार को आयोजित की गयी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता मे बड़ी संख्या मे छात्राओ ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्राओ ने पोस्टर बनाकर वृक्ष बचाओ, जल बचाओ, प्रदूषण की रोकथाम कर पर्यावरण रक्षा करने जैसे संदेश दिए। छात्राओ द्वारा बनाये गए सभी पोस्टर पूरी तरह से समाज मे व्याप्त अनेक बुराइयों पर कुठाराघात कर रहे थे साथ ही अनेक संदेश भी दे रहे थे। छात्राओं द्वारा बनाये गए इन पोस्टर की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टरों का अवलोकन करने के उपरांत महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे फातिमा पुत्री असलम व जेहरा पुत्री उबैदुर्रहमान प्रथम, तानिया व शहजीन द्वितीय तथा निदा पुत्री महताब, प्रीती पुत्री रामचरन व अदीक्षा पुत्री शेर सिंह तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त प्रतिभाग कर रही अन्य छात्राओ आरती पुत्री जयपाल, आकांशा पुत्री शिव कुमार व दीक्षा पुत्री रानू सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अंकित कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
at
4/14/2025 10:59:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News