कल सोमवार की देर शाम शेरकोट थाना क्षेत्र मे हुई बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत पर आक्रोशित परिजनो ने आज मंगलवार को बिजलीघर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनो ने शव को बिजलीघर मे रखकर प्रदर्शन किया और मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की। सूचना पर एसडीएम धामपुर व एसपी पूर्वी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम द्वारा मृतक के परिजनो को नियमित रूप से आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल आयु 30 वर्ष निवासी गाँव इनायतपुर, थाना क्षेत्र शेरकोट गत 10 वर्षों से प्राइवेट लाइनमैन के रूप में हरेवली फीडर पर काम करता आ रहा था। कल सोमवार को फीडर से शटडाउन लेकर कोमल अपने साथी ऋषभ के साथ काम करने गए थे। कोमल ने बिजली के पोल पर चढ़कर दो तार जोड़ लिए थे लेकिन तीसरा तार जोड़ने के दौरान अचानक की आये तेज करंट की चपेट मे आकर झुलस गया। करंट का तेज झटका लगने पर कोमल पोल से नीचे आ गिरा। स्थानीय निवासी कोमल को लेकर धामपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ मना करने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया। मुरादाबाद के एक अस्पताल मे चिकित्सको ने कोमल को मृत घोषित कर दिया।
विभागीय लापरवाही के चलते हुई कोमल की मौत पर आक्रोशित परिजन आज मंगलवार को ग्रामीणों के साथ हरेवली फीडर पर पहुंचे। यहाँ परिजनो ने कोमल के शव को फीडर पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
घटना का पता लगने पर एसडीएम धामपुर रितु रानी, पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर ही उपजिलाधिकारी रीतू रानी ने मृतक के बच्चों को हर तीन महीने में 24 हजार रुपए की धनराशि सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा की। परिजनों के शांत होने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी ज्योति समेत व चार छोटे-छोटे चार बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |