अमरोहा/उत्तर प्रदेश - लेखपालो ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 15, 2025

अमरोहा/उत्तर प्रदेश - लेखपालो ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन

www.newsindia17.com

आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले अमरोहा सदर तहसील मे एकत्र हुए लेखपालो ने तहसीलदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपालो ने एक ज्ञापन भी एसडीएम सुधीर कुमार को दिया। लेखपालो ने इस ज्ञापन मे अपनी समस्याएं बताते हुए तहसीलदार का अमरोहा तहसील से स्थानांतरण किये जाने की मांग की है।


अमरोहा सदर तहसील परिसर मे प्रदर्शन कर रहे लेखपालो का आरोप है कि तहसीलदार उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। तहसीलदार ने बिना कोई कारण बताये एक साथ 8 लेखपालो से स्पष्टीकरण माँगा है। लेखपालो ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कार्यालय से आय व जाति प्रमाण पत्र के आवेदन देरी से भरे जाते है। इसके चलते आवेदन की जाँच का समय निकल जाता है और कार्रवाई लेखपालो पर की जाती है।


उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अनुसार तहसीलदार ने संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार को फोन पर धमकी दी है तथा लेखपालो से एयर कंडीशनर की मांग कर रहे है। आरोप है कि तहसीलदार ने मांग पूरी न होने पर स्थानांतरण किये जाने व कार्रवाई किये जाने की धमकी दी है।


एसडीएम को दिए गए ज्ञापन मे लेखपालो ने तहसीलदार का स्थानांतरण किये जाने की मांग की है। लेखपालो ने आगामी 3 दिन मे कार्रवाई न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या