इंटरनेट डेस्क। वक्फ बिल अभी देश की सुर्खियों में बना हुआ है। इस बिल को लेकर जेडीयू में अभी घमासान मचा हुआ है। वक्फ बिल को लेकर अब बिहार के मोतिहारी जिले से चौंकाने वाली खबर आई है। खबर ये है कि वक्फ बिल पर जेडीयू के स्टैंड के बाद यहां के मुस्लिम नेताओं का पार्टी से मोह होता नजर आ रहा है।
खबरों के अनुसार, वक्फ संसोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद से मोतिहारी में एक साथ 15 मुस्लिम नेताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड का साथ छोड़ दिया है। वक्फ संसोधन विधेयक पर बिहार में मचे घमासान के बीच मोतिहारी में एक साथ जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है।
इस दौरान इन नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान इन नेताओं ने यहां तक बोल किया कि सीएम नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करके मुसलमानों का भरोसा तोड़ दिया है। एक साथ कई नेताओं द्वारा जेडीयू को छोडऩा नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें