आज रविवार को श्री रामनवमी के अवसर पर श्री नारायण सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे समिति के पदाधिकारियों व अन्य भक्तो ने प्रभु श्रीराम का वंदन किया व आरती की।
श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे विनायक गार्डन स्थित कृष्ण गोपाल मंगलम के आवास पर आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती अलका मंगल व श्रीमती शोभा कागजी द्वारा श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उपस्थित रहे समिति के तमाम पदाधिकारियों व अन्य भक्तो ने भी श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे कृष्ण मंगलम व अन्य सभी द्वारा समवेत स्वर मे श्री राम स्तुति - श्री राम चंद्र कृपालु भजमन का पथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट हरीशचंद कठेरिया द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ कराया गया। इस दौरान उपस्थित रहे डा0 जय शंकर दूबे ने अपने भक्तिमय काव्य पाठ से सभी को ओतप्रोत कर दिया और वातावरण भक्तिमय हो उठा।
देर तक चले उक्त कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से प्रभु श्रीराम की आरती करने के व प्रसाद वितरण के उपरांत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योति मंगल, वत्सल, अनिकेत, रवि शर्मा, निखिल मिश्रा, वेदांत, शंकर लाल आदि उपस्थित रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |