शनिवार, मई 03, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - दुष्कर्म के आरोपी को ही दिल दे बैठी युवती, एसएसपी से लगाई कार्रवाई न करने की गुहार, अपने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

www.newsindia17.com
एसएसपी कार्यालय पहुँची युवती 
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र से एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक दुष्कर्म पीड़िता आरोपी  को ही अपना दिल दे बैठी। युवती आरोपी को बचाने के लिए अपने पिता व भाइयों पर गंभीर आरोप लगा रही है और अधिकारियों के चक्कर काट रही है। आज शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुँची युवनी ने युवक के खिलाफ कार्रवाई न करने तथा अपने परिजनो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत 17 सितम्बर 2024 को किठौर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से  उसके पड़ोसी युवक कादिर ने दुष्कर्म किया था। युवती द्वारा इस मामले में आरोपी कादिर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के बाद किशोरी के परिजन उसे लेकर गाजियाबाद चले गए थे और किराए के मकान में रहने लगे थे। दूसरी ओर पुलिस आरोपी कादिर की तलाश कर रही थी।


इसी दौरान युवती अपने साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य कृत्य करने वाले कादिर को ही दिल दे बैठी। धीरे धीरे दोनो का प्यार परवान चढ़ा और आज शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुँची युवती ने कादिर को बेगुनाह व दुष्कर्म के मामले को झूठा बताया। युवती ने अपने पिता, भाई व मां पर भी गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि उसका भाई और पिता झगड़ालू किस्म के हैं और अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं। युवती का कहना है कि उसके भाई और पिता द्वारा उस पर दबाब डालकर कादिर के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कादिर पर कार्यवाही नहीं करने की गुहार लगाते हुए अपने माता पिता और भाई पर कार्यवाही की मांग की है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या