जिला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा घर मे घुसकर पड़ोसी युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने व गला घोंटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आज सोमवार की शाम युवती का शव लेकर थाने पहुँचे परिजनो ने पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
आज सोमवार की शाम 23 वर्षीय एक युवती का शव लेकर थाने पहुंचे परिजनो ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि वे थाना क्षेत्र के ही एक गाँव के निवासी है। तहरीर में बताया गया कि गत 5 जुलाई की शाम उनकी पुत्री घर पर अकेली थी। इसी मौके का फायदा उठाते हुए पड़ोसी युवक उनके घर मे घुसा और युवती से दुष्कर्म किया। इतना ही नही युवती द्वारा विरोध किये जाने व पहचान उजागर होने के डर से युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। इस दौरान परिजनो के पहुंच जाने पर युवक मौके से फरार हो गया। परिजन बेहोशी की हालत मे पड़ी युवती को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहाँ से युवती को मेरठ रेफर कर दिया। परिजन युवती को लेकर मेरठ चले गए और एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। आज सोमवार को मेरठ के अस्पताल में भर्ती युवती की मौत हो गयी। परिजनों ने मेरठ मे ही युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया और शाम को हल्दौर थाने में घटना की सूचना दी।
सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |