सोमवार, जुलाई 07, 2025

बिलारी/जिला मुरादाबाद - पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते युवक ने फाँसी के फंदे पर लटककर दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com

जिला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र से पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। परिजनो द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले मे अभी कोई तहरीर पुलिस को नही दी गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर गंगपुर का निवासी किशनपाल की दो पत्नियाँ थी। पहली पत्नी सोमवती की मौत हो चुकी है और उससे तीन बच्चे है। इन बच्चो मे सबसे बड़ा पुत्र आकाश आयु 26 वर्ष व उससे छोटा कपिल व एक बेटी रूचि है। किशनपाल पिछले कुछ वर्षो से अपनी दूसरी पत्नी के साथ दिल्ली मे रहता है। किशनपाल की दूसरी पत्नी रजनेश से भी दो पुत्र है। ये दोनों भी दिल्ली मे ही रहते है। किशनपाल के पहली पत्नी से हुए दोनो पुत्र आकाश व कपिल गाँव मे ही रहते है। किशनपाल के भाई ने बताया कि आकाश की शादी कुंदरकी थाना क्षेत्र के गाँव नानपुर मिलक निवासी सुमन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आकाश व सुमन के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। इस सबके चलते सुमन कभी भी मायके चली जाती थी। इस समय सुमन के दो वर्ष का एक पुत्र भी है। सुमन पिछले दो माह से अपने मायके मे ही रह रही थी। इसी के चलते आकाश परेशान था। परिजनो ने बताया कि आज सोमवार की सुबह घर से निकला आकाश गांव में कई स्थानो पर गया था। सुबह लगभग 10 बजे गाँव में क़िस्त लेने आये व्यक्ति ने कपिल से आकाश में बारे मे जानकारी की थी। इसके बाद कपिल ने आकाश ने घर जाकर देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा न खुलने पर खिड़की तोड़कर अंदर पहुंचे कपिल ने देखा कि आकाश का शव पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।


कपिल ने घटना के बारे मे अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक बिलारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या