फतेहगंज पश्चिमी/जिला बरेली - सब इंस्पेक्टर व 2 सिपाहियो ने किया किसान का अपहरण, छोड़ने के बदले माँगे 2 लाख रूपये, तीनो निलंबित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 04, 2025

फतेहगंज पश्चिमी/जिला बरेली - सब इंस्पेक्टर व 2 सिपाहियो ने किया किसान का अपहरण, छोड़ने के बदले माँगे 2 लाख रूपये, तीनो निलंबित

www.newsindia17.com
आरोपी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी व हिमांशु तोमर 
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से एक उप निरीक्षक व दो कॉन्स्टेबलो द्वारा एक किसान का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट किये जाने व 3 लाख रूपये फिरौती मांगे जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मामले की सूचना पर पहुंचे सीओ ने किसान को उनके चंगुल से मुक्त कराया। एसएसपी ने इस मामले में आरोपी उप निरीक्षक व कॉन्स्टेबलो को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गाँव भिटौरा निवासी किसान बलबीर ने बताया कि कल 3 अप्रैल को उप निरीक्षक बलबीर सिंह व दो कांस्टेबल मोहित चौधरी व हिमांशु तोमर उसके घर आये थे। इन लोगो ने उसके घर की तलाशी लेने के नाम पर गाली गलौज की और सारा सामान फेंक दिया। ये लोग बलबीर को अपने साथ ले गए और रबड़ फैक्टरी के एक क्वार्टर मे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इन लोगो ने बलबीर के परिजनों से 2 लाख रूपये की मांग की और न देने पर स्मैक तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी।

बलबीर के परिजनो ने मामले की सूचना तुरंत ही आईजी व एसएसपी को दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही सीओ हाईवे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीओ हाईवे मौके पर पहुंचे और बलबीर को उप निरीक्षक के चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान आरोपी उप निरीक्षक व सीओ ने इस मामले मे उप निरीक्षक व सिपाहियो के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट दी। सीओ द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तुरंत ही फतेहगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बलबीर सिंह व कांस्टेबल मोहित चौधरी व हिमांशु तोमर को निलंबित कर दिया। इन तीनो के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कल गुरुवार की शाम सूचना मिली थी कि फतेहगंज पश्चिमी के चौकी प्रभारी ने एक किसान को उठाया है और छोड़ने के बदले पैसे की मांग की जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीओ हाईवे ने पीड़ित के परिजनो से सम्पर्क किया और उनका बयान लिया। बताया गया कि एक उप निरीक्षक ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया है। तीनो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया है। फ़िलहाल आरोपी फरार है। उनकी तलाश जारी है। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या