![]() |
मृतक नीरज की फाइल फोटो |
शुक्रवार, अप्रैल 04, 2025
Home
Distt. Bijnor News
बिजनौर - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नहटौर के युवक की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम
बिजनौर - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नहटौर के युवक की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव चक गोवर्धन का निवासी नीरज कुमार आयु 27 वर्ष किसी काम से धर्मनगरी गाँव गया था। वहाँ से वापस आने के दौरान झालू रोड स्थित काली माता मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वाहन की जोरदार टक्कर लगने पर नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताया गया कि नीरज के परिवार मे पत्नी व 2 छोटे बच्चे है। नीरज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। नीरज की सड़क हादसे मे हुई मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
at
4/04/2025 09:20:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News